कम्प्यूटर क्या होता है | Computer kya hota hai

दोस्तों यदि आप कम्प्यूटर से भलीभांति परिचित नहीं है या अक्सर आपके मन में ये सवाल आता है की कम्प्यूटर क्या होता है? तो ये article आपके लिए useful हो सकती है। दोस्तों जो मशीन calculation (गणना) करे वही कम्प्यूटर है। अब आप सोचेंगे की गणना तो कैलकुलेटर और थर्मामीटर भी करते है तो क्या ये भी कम्प्यूटर है ?

तो मेरा ज़बाब होगा हाँ, क्योंकी कम्प्यूटर का अविष्कार ही किया गया था गणना करने के लिए जो बड़ी से बड़ी गणना को कम समय में करे। 

लेकिन फिर हम सब कैलकुलेटर को कम्प्यूटर क्यों नहीं कहते ? क्योंकि कम्प्यूटर अपने आप में एक विकसित रूप हे। इसमें गणना के साथ साथ बहुत से काम ऐसे होते है जो कैलकुलेटर नहीं कर सकता। जैसे - गाना सुनना, विडिओ देखना, बड़ी गणना इत्यादि। तो आइये हम Computer को और अच्छे से जानने की कोशिश करते है। 

कम्प्यूटर क्या होता है ? | Computer kya hota hai

कम्प्यूटर की परिभाषा 

"कम्प्यूटर एक Electronic Machine है जो user से  data, command or instruction को input लेकर उसे process करके पुनः result (परिणाम) देता है। इसको हिंदी में 'संगणक' कहते है। कम्प्यूटर English के "Compute" word से बना है। जिसका अर्थ है calculation (गणना)।"


NOTE :- Electronic machine वो होते है जो DC Current ( दिष्ट धारा ) से चलते है। eg. smart phone, T.V, Computer , calculator etc. 
            Electrical machine वो होते है जो AC  Current ( प्रत्यावर्ती धारा ) से चलते है। eg. fan , electric मोटर, washing  machine, AC etc.    

 

computer
Computer

कम्प्यूटर की कार्यप्रणाली (function  of  computer)

कम्प्यूटर के काम करने के प्रोसेस को तीन भागो में बांटा गया है। अधिकतर दुनिया में जितने भी मशीन है उन सब का काम करने का प्रोसेस यही होता है। जैसे की घर के वाशिंग मशीन जो इनपुट के तौर पर कपड़े लेता है। उनको धोता है यानि प्रोसेस करता है और धोने के बाद उसे आउटपुट देता है।  

इनपुट( Input )        प्रोसेस( Process )        आउटपुट (Output )

1 . सबसे पहले इनपुट device से हम डाटा, इंस्ट्रक्शन या कमांड कम्प्यूटर के अंदर देते है। 

2 . उसके बाद दिए गए इनपुट डाटा को वांछित प्रोसेस करेगा और परिणाम निकलेगा। 

3 . अंत में परिणाम को आउटपुट डिवाइस के माध्यम से user को देगा। 

कम्प्यूटर का पूरा नाम ( full form of computer )

C=Commonly

O=Operated

M=Machine

P=Particularly

U=Used for

T=Technology

E=Education and

R=Research

ब्लॉक डायग्राम ऑफ़ कम्प्यूटर ( Block diagram of Computer )

सबसे पहले डाटा इनपुट के माध्यम से CPU में प्रवेश कराते है। उसके बाद ये डाटा इनपुट से कण्ट्रोल यूनिट लेकर मैमोरी यूनिट में स्टोर करता है उसके बाद इसेमें कोई arithmetic and logic operation हो तो उसे ALU को देता है। ALU से मिला result वापस मैमोरी में स्टोर करती है और वहा से CU उसे आउटपुट पर भेज देती है। user उसे save करता है  तो वह Secondary Memory में स्टोर हो जाती है। 


Block diagram of computer
Block Diagram of Computer

डाटा एवं सुचना (Data and Information)

डाटा :- सुचना की इकाई को डाटा कहते है। इसको हम कच्चा माल (Row material) भी कह सकते है। 
सुचना :- डाटा का सुव्यवस्थित रूप ही सुचना है। 
 

मान लो की आप किसी पत्रिका के संपादक है और आपने corona virus के ऊपर एक article तैयार करने के लिए अपने समस्त पत्रकार लोगो को कह दिया। वे सभी article के लिए अलग अलग  डाटा लेके आये और अपने उन सभी के डाटा को merge करके एक article तैयार किया।  ये आर्टिकल ही सुचना है।



तो दोस्तों इस Post में हमने Computer के बारे में जाना है अगले Post में हम उसके  इतिहास (History) के बारे में पढ़ेंगे।  Post  अच्छा लगा हो ,तो  Comment और share करना  न भूलें  और अधिक जानकारी के लिए  मुझे  follow करें / 

Post a Comment

Previous Post Next Post